Liquor with Viagra : शराब (Liquor) पीने के बाद वियाग्रा (Viagra) खाने पर 41 साल के युवक के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल 41 साल के युवक ने शराब के साथ वियाग्रा खा ली जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।
सेक्स (Sex) की ये दवा खाने के बाद शख्स को पहले तो बेचैनी हुई और उसके बाद उसकी हालत लगातर बिगड़ने लगी जिसके बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती (Hospitalized) कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टर्स ने शराब और गोली के मिश्रण से हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure) के कारण शख्स की मौत की आशंका जताई है। साथी डॉक्टर (Doctor) ने बताया कि ये रेयर केस है।
युवक को नहीं थी कोई पुरानी बीमारी
मिली जानकारी के अनुसार शख्स अपने दोस्त के साथ होटल में रुका था, जहां दोनों ने रात में जमकर पार्टी की और शराब भी पी। उसने शराब पीते हुए सिल्डेनाफिल (Sildenafil) की दो 50mg वाली टैबलेट (Tablet) ले लीं। यही कॉम्पोजिशन वियाग्रा (Composition Viagra) के नाम से मार्केट में बेचा जाता है।
डॉक्टर्स ने बताया कि व्यक्ति का पुराना सीरियस मेडिकल (Old Serious Medical) या सर्जिकल रिकॉर्ड (Surgical Records) नहीं रहा है। सुबह में शख्स की तबियत अचानक बिगड़ने लगी और उसे उल्टियां भी होने लगी। लेकिन उसने नार्मल मानते हुए डॉक्टर से दिखाने से माना कर दिया।
ऑक्सीजन सप्लाई रुकने के कारण हुई मौत
कुछ देर बाद उसकी हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्टडी (Study) के मुताबिक, इस शख्स की मौत सेरीब्रोवास्कुलर हेमोरेज (Cerebrovascular Hemorrhage) से हुई थी, जिसमें दिमाग तक ऑक्सीजन सप्लाई (Oxygen Supply) रुक जाती है।
दिमाग में जम गया खून का थक्का
शख्स के पोस्टमॉर्टम (Postmortem) में डॉक्टरों को उसके दिमाग में 300mg का खून का थक्का मिला। डॉक्टरों ने बताया कि हाई-ब्लड प्रेशर (High BP) के चलते अल्कोहल और दवा के मिश्रण की वजह से उसकी मौत हुई।
डॉक्टरों ने स्टडी में लिखा- हम इसे रेयर केस (Rare Case) इसलिए पब्लिश (Publish) कर रहे हैं, ताकि लोग इस बारे में जगरूक हों कि इरेक्टाइल डिस्फंक्शन (Erectile Dysfunction) की दवा बिना डॉक्टर की सलाह के लेना खतरनाक हो सकता है।
वियाग्रा क्यों खाते हैं?
– Viagra का इस्तेमाल पुरुषों में इरेक्टाइल डिस्फंक्शन या यौन क्षमता (Erectile Dysfunction or Sexual Ability) बढ़ाने में होता है।
– वियाग्रा खाने से पुरुषों के लिंग (Penis) में अस्थाई रूप से खून का फ्लो बढ़ जाता है। इससे पुरुषों की यौन क्षमता (Sexual Ability) अस्थाई रूप से बढ़ जाती है।
– Viagra के खाने के बाद इसका असर 20-25 मिनट बाद शुरू होता है और करीब 2 घंटे तक रहता है।
– इसे टेबलेट (Tablet) या नसों में इंजेक्शन के जरिये लगाया जाता है।
– एक्सपर्ट्स के अनुसार, वियाग्रा का इस्तेमाल बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं करना चाहिए।
वियाग्रा क्यों नहीं खाना चाहिए-
– वियाग्रा का इस्तेमाल दिल, लिवर, लो ब्लड प्रेशर (Low BP) हीमोफीलिया या अल्सर से पीड़ितों को नहीं खाना चाहिए।
– वियाग्रा को ब्लड प्रेशर की दवाओं के साथ नहीं लेना चाहिए, इससे ब्लड प्रेशर (BP) अचानक ही अनसेफ लेवल पर पहुंच सकता है।
– वियाग्रा के इस्तेमाल से आंखों की रोशनी जा सकती है और सुनने में समस्या भी आ सकती है, हालांकि ऐसा कम ही होता है।
– 65 साल से ज्यादा लोगों को वियाग्रा का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी जाती है।