गढ़वा: प्रतिनिधि-जिलांतर्गत रमना थाना (Ramna police station) के NH 75 स्थित बहियार मोड़ के समीप शनिवार की सुबह करीब 6 बजे मोटरसाइकिल और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई।
जिससे मोटरसाइकिल सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से स्थानीय पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) में भर्ती करवाया।
जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए घायल युवकों को सदर अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
बाइक पर सवार तीन युवक
मृतक युवक की पहचान धुरकी थाना के पनघटवा गांव निवासी गरीबा राम के 24 वर्षीय पुत्र रिंकू कुमार के रूप में हुई है।
वहीं राजेंद्र राम के पुत्र व मृतक के चचेरे भाई अरूण कुमार और प्रवीण कुमार घायल हो गए। तीनों युवक एक ही मोटरसाइकिल से जमुआ गांव से लौट रहे थे।
मृतक के बहन की शादी उसी गांव में तय हुई है। सभी तिलक समारोह में शामिल होने के बाद लौट रहे थे।
शुक्रवार देर शाम धूमधाम से तिलक चढ़ाने के लिए घर के अन्य परिजन और रिश्तेदार भी गए थे।
तिलक चढ़ाने के बाद युवक बाइक से घर लौट रहा था। घर में घटना की जानकारी मिलते हैं मातम पसर गया।