रांची: नाबालिग प्रेमिका को भगा ले जाने के आरोप में सदर थाना की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम रवि कुमार है। रवि कोकर स्थित तिरिल बस्ती में रहकर पढ़ाई करता था।
जानकारी के मुताबिक, नाबालिग लड़की के परिजनों ने 25 दिनों पहले सदर थाना में एफआईआर दर्ज करायी थी।
परिजनों ने एफआईआर में कहा कि उनकी बच्ची का किसी ने अपहरण कर लिया है।
मामले की जांच के लिए पुलिस ने कई छापामारी अभियान चलाया।
नाबालिग लड़की के मोबाइल का लोकेशन ट्रेस कर पुलिस ने आरोपी रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया।