अवैध लॉटरी टिकट बेच रहा था युवक, स्टेशन के पास पुलिस ने दबोचा, मगर बताने से…

लॉटरी कारोबार में जुड़े लोगों को तलाशने में पुलिस जुटी है। Lottery कारोबार पूरी तरह से क्षेत्र में बंद है।

News Update
1 Min Read

जमशेदपुर : एक पान की दुकान के पास मंगलवार को एक युवक अवैध लॉटरी टिकट (Invalid Lottery Ticket) बेच रहा था। पुलिस ने उसे ऐसा करते हुए दबोच लिया और उसके पास से कई लॉटरी के टिकटों को जब्त कर लिया।

मामला जमशेदपुर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन (Railway Station) के बाहर का है।

इस संबंध में थाना प्रभारी (Station Incharge) विमल किंडो ने जानकारी देने से इनकार कर दिया।

बताया कि अभी पूछताछ की जा रही है। इस अवैध लॉटरी कारोबार में कई और भी शामिल हो सकते हैं।

क्षेत्र में बंद हैं लॉटरी के टिकट

Station Incharge ने कहा कि पूरी जानकारी लेने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

लॉटरी कारोबार में जुड़े लोगों को तलाशने में पुलिस जुटी है। Lottery कारोबार पूरी तरह से क्षेत्र में बंद है।

युवक कहां से Lottery का टिकट लाता है, कहां बेचता है, आदि कई बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है।

Share This Article