जमशेदपुर: जिले में एक युवक ने आत्महत्या (Suicide) कर ली. घटना आदित्यपुर थाना (Adityapur Police Station) क्षेत्र के वार्ड 17 प्रभात पार्क के पास बीती रात 30 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी गुरुवार की सुबह करीब 7 बजे स्थानीय लोगों (Local People) ने पुलिस को दी।
नाले में पड़ा था शव
मिली जानकारी के अनुसार हेवन पैलेस (Heaven Palace) के पास नाले में एक युवक काशव पड़ा था।
मॉर्निंग वॉक (Morning Walk) के लिए निकले लोगों की नजर शव पर पड़ी। शव मिलने की खबर से इलाके में सनसनी मच गई।
जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा फौरन आदित्यपुर पुलिस को शव मिलने की सूचना दी गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया।
बिल्डिंग के चौथे तल्ले से कूदकर की आत्महत्या
मामले में थाना प्रभारी (Station Incharge) ने बताया कि घटनास्थल पर जाने पर पता चला कि बिल्डिंग (Building) के चौथे तल्ले से कूदकर युवक ने आत्महत्या की है।
युवक का शव नाली में धंसा हुआ था। जिसे निकालकर Post Mortem के लिए भेजा गया है।
हालांकि फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है। आसपास के फ्लैट के लोगों ने बताया कि Building के चौथे तल्ले पर किराये के फ्लैट में 4 ट्रक ड्राइवर (Truck Driver) रहते हैं।
बीती रात चारों के साथ आत्महत्या करने वाला युवक यहां रहने आया था। पेशे से वह भी ट्रक चालक ही था।
थाना प्रभारी के अनुसार Suicide के कारणों का पता और युवक के पहचान की कार्रवाई चल रही है।
इसके अलावा पुलिस दूसरी बिंदुओं पर भी जांच कर रही है।