हरियाणा के युवक ने रांची में होटल के तीसरे माले से लगा दी छलांग, अपनी मंगेतर से…

मंगेतर के साथ होटल में ही हुई अनबन के बाद पीयूष ने Suicide करने की कोशिश की है।

News Update
1 Min Read
#image_title

रांची : Haryana के रोहतक के एक युवक पीयूष गुप्ता ने राजधानी रांची के डोरंडा थाना (Doranda Police Station) क्षेत्र के हिनू स्थित होटल के तीसरे माले से शनिवार को छलांग लगा दी।

वह नीचे एक कार पर गिरा और बुरी तरह जख्मी हो गया। गिरने की आवाज सुनकर होटल के कर्मचारियों ने तत्काल एंबुलेंस (Ambulances) बुलाकर उसे अस्पताल (Hospital) पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

बताया जाता है कि पीयूष शुक्रवार से होटल में ठहरा हुआ था।

घटनास्थल पर एक महिला भी मौजूद थी, जिसने होटल वालों को बताया कि पीयूष ने आत्महत्या (Suicide) की कोशिश की है।

मंगेतर से अनबन के बाद की आत्महत्या की कोशिश

इस मामले को लेकर डोरंडा थाना प्रभारी (Station Incharge) रमेश कुमार सिंह ने बताया कि अब तक जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार पीयूष अपनी मंगेतर से मिलने के लिए रांची आया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

मंगेतर के साथ होटल में ही हुई अनबन के बाद पीयूष ने Suicide करने की कोशिश की है।

फिलहाल पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है। जो युवती पीयूष से मिलने आई थी, उससे भी पूछताछ की जा रही है।

Share This Article