नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष Rahul Gandhi ने यूपी-पेट परीक्षा (UP-PET Exam) में कुछ पदों के लिए 37 लाख अभ्यर्थियों के परीक्षा में शामिल होने पर कहा है कि मोदी सरकार (Modi government) ने युवाओं को रोजगार देने के नाम पर उन्हें सिर्फ गुमराह करने का काम किया है।
राहुल गांधी ने कहा…
राहुल गांधी ने कहा कि कुछ ही पदों के लिए इतनी बड़ी संख्या में युवक पहुंचे हैं।
परीक्षा केंद्र दूर-दूर रखे हैं जिससे युवाओं को और परेशानी हो रही है। देश के युवा बेरोजगार बेबस (Young unemployed helpless) है और श्री मोदी आंखें मूंदे है।
श्री गांधी ने ट्वीट किया , “यूपी पेट फॉर्म – 37 लाख, खाली पद – गिनती के।
इन युवाओं को सालाना दो करोड़ रोज़गार (Two Crore Jobs) का झांसा दिया गया था, लेकिन इस तस्वीर में देश के शिक्षित बेरोज़गार युवाओं की बेबसी दिख रही है। ये साफ़ है कि प्रधानमंत्री आंखें मूंद कर बैठे हैं और नौजवान ठोकरें खाने पर मजबूर हैं।”