Ranchi Political News: मिशन ब्लू फांउडेशन (Mission Blue Foundation) के तत्वावधान में लोकसभा (Lok Sabha) की तर्ज पर दो दिवसीय “शून्यकाल 2.0 द जीरो ऑवर” का समापन हो गया।
कांके रोड स्थित CMPDI के मयूरी हॉल में आयोजित कार्यक्रम अंतिम दिन रविवार को शून्यकाल के तहत पक्ष और विपक्ष के लोगों ने सवाल पूछे।
सरला बिरला विश्वविद्यालय (Sarala Birla University) के कुलपति गोपाल पाठक (Gopal Pathak) ने स्पीकर की भूमिका निभाते हुए सदन का संचालन किया।
साथ ही पक्ष और विपक्ष से शून्यकाल के तहत सवालों को सुना। शून्यकाल में सांसदों की भूमिका निभा रहे विभिन्न कॉलेजों के छात्रों ने कई विषयों पर सवाल पूछे। छात्रों ने शून्यकाल में लोकसभा की कार्यप्रणाली को जाना।
एक देश एक चुनाव, Online Gaming पर लगे GST, स्वास्थ्य, शिक्षा समेत कई ज्वलंत मुद्दों पर सवाल पूछे। सांसदों ने नव तस्करी, CNT Act, बालू की तस्करी पर सवाल उठाये और इसका निराकरण करने का आग्रह किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार निलय सिंह, सुनंदा मित्रा समेत अन्य लोगों ने स्पीकर के रूप सदन का संचालन किया। दो सत्रों में आयोजित इस कार्यक्रम में पर कई विषयों पर विपक्ष से सता पक्ष को सवालों से घेरा।
बाल श्रम विधेयक बहुमत से लोकसभा में पास
उल्लेखनीय है कि शनिवार को बाल श्रम (उन्मूलन) विधेयक 2024 को पेश किया गया, जिसे बहुमत से लोकसभा में पास किया गया।
बिल को पेश करने के बाद पर इस पर पक्ष और विपक्ष ने खुलकर चर्चा की और इस दौरान बिल पर तीखी बहस भी हुई। पक्ष और विपक्ष की भूमिका विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के छात्रों ने भाग लेते हुए अपनी बातों को रखा।
इस अवसर पर मंजीत सिंह, मेरी स्टेला माइकल, प्राची नारायण, मनीष पाठक, देवकी पवार समेत अन्य लोग मौजूद थे। मंच का संचालन मारिया एंथोनी ने किया। कार्यक्रम में अंत में बेहतर प्रदर्शन करने वालों छात्रों को सम्मानित किया गया।