महाराष्ट्र में 22 अक्टूबर से खुलेंगे सिनेमाघर और नाट्यगृह

Central Desk
2 Min Read

मुंबई: महाराष्ट्र में 22 अक्टूबर से सिनेमाघर और नाट्यगृह खोले जाएंगे। यह घोषणा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को सिनेमा जगत, वरिष्ठ नाटक कलाकारों और आला अधिकारियों के साथ बैठक के बाद की है।

मुख्यमंत्री ठाकरे ने राज्य में सिनेमाघरों और नाट्यगृहों को 22 अक्टूबर से कोरोना प्रोटोकॉल के अनुपालन में खोलने की सशर्त अनुमति दी है।

इस संबंध में मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करने का काम चल रहा है और जल्द ही इसको जारी कर दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने टास्क फोर्स के सदस्यों, सांसद संजय राऊत, मुख्य सचिव सीताराम कुंटे, अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य डॉ. प्रदीप व्यास और फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी, कुणाल कपूर, मकरंद देशपांडे, सुबोध भावे, आदेश बांदेकर और नाट्य क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के साथ चर्चा चर्चा करने के बाद यह निर्णय लिया है।

सरकार के इस निर्णय का फिल्म जगत ने स्वागत किया है। बैठक के बाद फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी ने पत्रकारों से बातचीत में सरकार के फैसले को स्वागतयोग्य बताया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

राज्य सरकार ने एक दिन पहले यानी शुक्रवार को 4 अक्टूबर से स्कूल और 7 अक्टूबर से मंदिर सहित सभी धार्मिक स्थल खोले जाने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर लोगों ने कोरोना नियमावली का कठोरता से पालन नहीं किया और कोरोना संक्रमण बढ़ा तो फिर से लॉकडाउन लगा दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि सिनेमाघरों को जल्द खोले जाने की मांग को लेकर मुंबई के फिल्म निर्माता एवं वितरकों ने शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत से गुरुवार को मुलाकात की थी।

इस दौरान राऊत ने फिल्म उद्योग को तुरंत सहायता दिलाने के लिए प्रयास करने का भरोसा दिलाया था।

पेन स्टूडियोज के प्रबंध निदेशक डॉ. जेएल गडा के नेतृत्व में हुई इस मुलाकात के दौरान फिल्म जगत के समक्ष महाराष्ट्र के सिनेमाघर बंद होने से आ रही दिक्कतों पर विस्तृत चर्चा हुई थी।

Share This Article