रांची में वकील के घर में चोरी और आगजनी

पीड़ित अधिवक्ता (Victim Advocate) नितिन भेंगरा ने बुधवार को सदर थाना (Sadar Thana) में लिखित आवेदन दिया है।

News Update
1 Min Read

रांची: Civil Court के अधिवक्ता नितिन भेंगरा के घर में बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद घर में रखे दस्तावेज (Document) और सामान को आग के हवाले कर दिया।

इसमें कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो गए हैं।

लिखित आवेदन दिया

पीड़ित अधिवक्ता (Victim Advocate) नितिन भेंगरा ने बुधवार को सदर थाना (Sadar Thana) में लिखित आवेदन दिया है।

वकील की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वारदात (Incident) के बाद रांची सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं में काफी आक्रोशित है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article