गढ़वा में CRPF जवान के घर हुई चोरी, करीब 8 लाख के जेवर…

भुक्तभोगी धनंजय कुमार(Dhananjay Kumar) ने बताया कि वे सभी 8 जून को अपने एक रिश्तेदार के घर शादी समारोह (Wedding Ceremony ) में गए हुए थे

News Aroma Media
1 Min Read

गढ़वा: जिला मुख्यालय (District Headquarter) स्थित नाहर चौक (Nahar Chowk) के समीप पिपरा खुर्द निवासी संतोष कुमार पांडेय के मकान में किराए पर रह रहे CRPF जवान धनंजय कुमार के घर में रविवार की रात चोरी हुई।

घटना में करीब 8 लाख के जेवर (Jewellery) सहित नगदी (Cash) की चोरी हुई है।

शादी समारोह में गया हुआ था परिवार

भुक्तभोगी धनंजय कुमार(Dhananjay Kumar) ने बताया कि वे सभी 8 जून को अपने एक रिश्तेदार के घर शादी समारोह (Wedding Ceremony ) में गए हुए थे।

सोमवार की शाम जब वे मकान पर पहुंचे तो देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ है। जिसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी।

जब घर के अंदर गया तो देखा घर में रखे सभी सामान बिखरे हुए थे। अलमीरा भी टूटा हुआ था। उसमें रखा हुआ नगद व जेवर गायब थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं मकान मालिक के रूम का भी दरवाजा टूटा हुआ था। सामान भी बिखरा हुआ था।

भुक्तभोगी ने बताया कि चोरी की घटना में चोरों ने जेवर और नगद मिलकर 8 लाख की चोरी की है।

भुक्तभोगी ने उक्त मामले में गढ़वा थाने में आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज करायी है।

TAGGED:
Share This Article