गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र के अटका में मंगलवार की रात दो सगे भाइयों के घरों में चोरी (Roberry) हुई। चोरी की घटना में चोरों ने 3 लाख रुपए नगदी समेत 9 से 10 लाख रुपए के जेवरात (Cash and Jewelry) उड़ा ले गए।
बताया जा रहा है कि घर के मेन गेट में लगे ताले को तोड़कर चोरी की घटना (Theft Incident ) को अंजाम दिया गया है। घटना की सूचना पाकर बगोदर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले का जायजा लिया
केवल नगदी और जेवरात लेकर भागे चोर
मामले में मिली जानकारी के अनुसार रात में सभी परिवार के सदस्य छत पर सो रहे थे इसी दौरान चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।
अटका के दमौआ स्थित शिबू मंडल एवं उनके भाई बबलू मंडल (Shibu Mandal and Bablu Mandal) के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
एक ही छत के नीचे दोनों भाईयों का अलग-अलग कमरा है। दोनों भाईयों के एक-एक कमरे में लगे ताले को तोड़कर घटना को अंजाम दिया गया है।
चोरों ने घर में रखे ट्रंक और बक्से को घर के सामने स्थित स्कूल के पास फेंक दिया था। ट्रंक में कांसा और पीतल के बर्तन सहित कपड़े थे, जिसे छोड़ दिया गया है। चोर केवल नगदी और जेवरात (Cash and Jewelry) ही अपने साथ ले गए। वहीं घटना के बाद आसपास में दहशत का माहौल है।