मेदिनीनगर: हुसैनाबाद प्रखंड कार्यालय (Hussainabad Block Office) से लैपटॉप, कई प्रिंटर (Printers) सहित अन्य सामान सहित लाखों की सम्पति की चोरी (Theft) का मामला सोमवार को दर्ज किया गया।
हुसैनाबाद थाना प्रभारी सौरभ कुमार एवं SI रविरंजन कुमार सहस्र पुलिस बल के साथ घटना (Incident) की जांच में जुटे हुये हैं।
अंचल कप्यूटर ऑपरेटर रूम में भी चोरी का प्रयास परन्तु असफल
इस संबंध में BDO रतन कुमार सिंह (Ratan Kumar Singh) ने बताया कि 31 दिसम्बर को नित्य समय की तरह कार्यालय बन्द कर सभी कर्मी रविवार और एक जनवरी के छुट्टी में गए थे।
सोमवार को जब कर्मियों ने कार्यालय खोला तो पाया कि आधार रूम और आवास कॉर्डिनेटर रूम, पेंशन आदि रूम का ताला टूटा हुआ है।
पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही हैं। अंचल कप्यूटर (Computer) ऑपरेटर रूम भी चोरी करने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे है।