Some Special Rules of Toll plaza : दुनिया के सबसे बड़े सड़क नेटवर्क (Road Network) की बात होती है तो इस लिस्ट में भारत का नाम भी आता है। सड़कों की मरम्मत हो या इसका रखरखाव, इसे संभालना भी बड़ी जिम्मेदारी होती है।
ऐसे में सड़कों की मरम्मत और रखरखाव के लिए धन जुटाने के लिए स्टेट और नेशनल हाइवे पर कुछ KM की दूरी पर TOLL PLAZA स्थापित किए गए हैं।
हालांकि, हर Expressway या Highway का टोल शुल्क एक जैसा नहीं होता है। लेकिन आपको TOLL PLAZA के उन नियमों के बारे में बताते हैं, जिसकी वजह से TOLL TAX पूरी तरह Free हो सकता है।
देश के स्टेट, नेशनल हाइवे और Expressway से रोजाना करोड़ों गाड़ियां गुजरती हैं। इस दौरान वाहन चालकों को TOLL PLAZA पर TOLL TAX देना पड़ता है।
हालांकि, कई बार TOLL PLAZA पर लंबी लाइन होने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना तो करना पड़ता ही है, साथ ही उन्हें टोल भी चुकाना पड़ता है। मगर कुछ साल पहले एक नियम लाया गया था, जो न सिर्फ लोगों के लिए राहत देने वाला था, बल्कि इस नियम के बारे में जानकारी होने पर आपको टोल देने से भी छुटकारा मिल सकता है।
साल 2021 में नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) लोगों की सहूलियत के लिए एक नियम लाई थी। इस नियम का उद्देश्य था कि कोई भी वाहन टोल प्लाजा पर 10 सेकंड से अधिक न रुके। अगर इससे अधिक वक्त लगता है, तो वह बिना टोल दिए वहां से जा सकता है।
100 मीटर में एक पीली पट्टी का होना आवश्यक
NHAI के नियम के अनुसार, TOLL PLAZA पर अगर अधिक भीड़ है या फिर वहां 10 सेकंड से अधिक रुकना पड़ रहा है, तो निशुल्क टोल का नियम लागू होगा। अगर इस दौरान आपको समस्या आती है, तो NHAI की हेल्पलाइन, 1033 पर संपर्क कर सकते हैं।
नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया का नियम कहता है कि अगर टोल प्लाजा पर 100 मीटर के दायरे में वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई है, तो उस परिस्थिति में भी टोल टैक्स नहीं देना होता है।
हालांकि, इस 100 मीटर में एक पीली पट्टी का होना आवश्यक माना जाता है। अगर आपकी गाड़ी इससे दूर है, तो आपको TOLL TAX नहीं देना होगा।
इसके अलावा TOLL PLAZA पर लगी Fastag मशीन के काम नहीं करने पर भी आप इससे बच सकते हैं।