जबलपुर : मध्यप्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में मंगलवार की रात को एक बड़ा हादसा होने से बच गया, यहां लिक्विड पेट्रोलियम गैस (LPG) से भरी हुई मालगाड़ी की दो बोगियां पटरी से उतर गई।
रेलवे विभाग (Railway Department) से मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम मध्य रेल्वे के जबलपुर मंडल में जबलपुर से लगभग 40 किलोमीटर दूर शाहपुरा गैस प्लांट स्थित है।
यहां मंगलवार की रात को LPG से भरी हुई मालगाड़ी पहुंची। मालगाड़ी (Goods Train) को जब पीछे की तरफ लाया जा रहा था इसी दौरान उसकी 2 बोगियां पटरी से उतर गई।
बोगियों के पटरी से उतरते ही तेजी से बजा सायरन
बताया गया है कि मालगाड़ी गैस फैक्ट्री (Gas Factory) के अंदर रैक खाली करने जा रही थी, उसी दौरान 2 बोगियां पटरी से उतरी हैं।
इसके चलते मुख्य लाइन के संचालन में किसी तरह की बाधा नहीं आई है।
यह मालगाड़ी भारत पैट्रोलियम गैस (Bharat Petroleum Gas) से भरी 40 बोगियों वाली थी।
बोगियों के पटरी से उतरते ही तेजी से सायरन बजा और रेल विभाग का अमला मौके पर पहुंचा।