रांची: त्योहारों के मद्देनजर रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में थोड़ा बदलाव किया गया है।
इस बदलाव के तहत शहर में सुबह और शाम में दो-दो घंटे तक मालवाहक छोटी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है।
इस बदलाव से संबंधित आदेश ट्रैफिक डीएसपी जीतवाहन उरांव ने जारी किया है। इस आदेश में कहा गया है कि त्योहारों को लेकर शहर में जाम की स्थिति बन रही है।
इसलिए सुबह नौ बजे से दिन के 11 बजे तक और उसके बाद शाम पांच बजे से देर शाम सात बजे तक इन वाहनों के प्रवेश पर रोक लगायी गयी है।