लैप्स हो चुकी बीमा पॉलिसी को फिर से चालू कराने का है मौका, LIC चला रही अभियान

Central Desk
2 Min Read

मुंबई: सार्वजानिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) समय-समय पर अपने ग्राहकों के सुविधा के लिए तरह-तरह के बीमा पॉलिसी और बीमा पॉलिसी से जुड़े अभियान चलाती रहती है।

इस बार एलआईसी ने अपने ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। इस अभियान के तहत लैप्स हो चुकी व्यक्तिगत बीमा पॉलिसी को फिर से सक्रिय किया जा सकता है।

आइए जानते हैं क्या है यह अभियान और कैसे लैप्स हुई व्यक्तिगत बीमा पॉलिसी को फिर से सक्रिय कर सकते हैं।

लैप्स हो चुकी जिन पॉलिसी

यह अभियान सात फरवरी को शुरू होकर 25 मार्च, 2022 तक चलेगा। शनिवार को LIC ने अपने विज्ञप्ति में कहा कि प्रीमियम भुगतान अवधि के दौरान लैप्स हो चुकी जिन पॉलिसी की परिपक्वता अवधि पूरी नहीं हुई है, उन्हें इस अभियान में फिर से चालू कराया जा सकता है।

कोविड-19 महामारी बीमा

बीमा कंपनी ने “कोविड-19 महामारी बीमा सुरक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया है और यह अभियान एलआईसी के पॉलिसीधारकों के लिए अपनी पॉलिसी को फिर से सक्रिय करने का एक अच्छा अवसर है।

- Advertisement -
sikkim-ad

” एलआईसी ने कहा कि लैप्स हो चुकी पॉलिसी को फिर से सक्रिय करने पर लगने वाले शुल्क में छूट भी दी जा रही है। हालांकि टर्म प्लान एवं उच्च जोखिम वाली बीमा योजनाओं पर यह छूट नहीं मिलेगी।

चिकित्सकीय रिपोर्ट में राहत नहीं

इसके अलावा पॉलिसी को फिर से सक्रिय करने के लिए जरूरी चिकित्सकीय रिपोर्ट में कोई राहत नहीं दी जाएगी।

लेकिन स्वास्थ्य एवं सूक्ष्म बीमा योजनाओं में देरी से प्रीमियम चुकाने पर लगने वाले शुल्क में छूट मिलेगी।

इस अभियान के तहत पांच साल से प्रीमियम भुगतान नहीं की गई पॉलिसी को भी सक्रिय किया जा सकता है।

Share This Article