रांची: Chhath Festival की तैयारियों का मुख्यमंत्री द्वारा जायजा लेने के बाद जिला प्रशासन भी रेस हो गया। बुधवार को DC राहुल सिन्हा ने अधिकारियों के साथ बैठक कर छठ घाटों पर साफ-सफाई व सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि इस बार सभी छठ घाटों में पानी लबालब है। इसलिए विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। पदाधिकारियों को गहरे डैम व तालाबों में बैरिकेडिंग (Barricading) करने और सूचना पट्ट भी लगाने के लिए कहा, ताकि लोग गहरे पानी में न जाएं।
SSP Kishor Kaushal ने कहा कि सुरक्षा के लिए सभी घाटों पर दंडाधिकारी व 500 से अधिक पुलिस बलों को तैनात किया जाएगा। सादे लिबास में महिला पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगी, ताकि मनचलों से सख्ती से निपटा जा सके।
छठ घाटों पर वाहनों के प्रवेश और आतिशबाजी पर पूरी तरह रोक लगाने का निर्देश
नगर निगम (Municipal Corporation) के पदाधिकारियों को डैम तालाबों की सफाई के साथ पहुंच पथ को भी साफ करने और खराब स्ट्रीट लाइट की मरम्मत कराने के लिए कहा, ताकि शाम सुबह में आने-जाने वाले व्रतियों को किसी तरह की परेशानी न हो उन्होंने छठ घाटों पर वाहनों के प्रवेश और आतिशबाजी पर पूरी तरह रोक लगाने का निर्देश दिया।
स्थानीय थाने की जिम्मेदारी होगी कि छठ घाटों पर आतिशबाजी न हो। इसके अलावा सभी CHC PHC और जिला स्तर के अस्पतालों में इमरजेंसी व्यवस्था रखने और सदर अस्पताल तक Ambulances की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।