Corona के मामलों में आ रही है कमी, राज्यों में लगे प्रतिबंध की हो समीक्षा: स्वास्थ्य सचिव

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना प्रतिबंधों की समीक्षा करने को कहा है।

बुधवार को भूषण ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर कोरोना के कारण लगे अतिरिक्त प्रतिबंधों की समीक्षा कर उनमें संशोधन या फिर उन्हें समाप्त करने के लिए कहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने अपने पत्र में कहा कि देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है।

उन्होंने जानकारी दी कि देश में 21 जनवरी से संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट जारी है। पिछले सप्ताह कोरोना के औसत दैनिक मामले 50,476 थे, लेकिन बीते 24 घंटों में कुल 27,409 नए मामले सामने आए हैं।

Share This Article