रांची: निजी विद्यालयों में शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत नामांकन की जानकारी के लिए जिला प्रशासन रांची द्वारा लोगों को जानकारी दी जा रही है।
समाहरणालय ब्लाॅक ए में हेल्पडेस्क बनाकर बीपीएल कोटे से स्कूलों में उपलब्ध सीट, नामांकन की प्रक्रिया, एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज की जानकारी लोगों को दी जा रही है।
ऑफिस आवर में लोग हेल्प डेस्क से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
बताते चलें कि प्रावधान के तहत सभी निजी स्कूलों की प्रारंभिक कक्षा में 25 फीसद सीटों पर अभिवंचित वर्ग के बच्चों का नामांकन अनिवार्य है।
सीए की परीक्षा में श्रद्धा रांची टॉपर
श्रद्धा पचेरीवाला ने सीए की फाइनल परीक्षा में रांची में टापर स्थान प्राप्त किया और पूरे देश में 40वां रैंक हासिल किया।
श्रद्धा स्कूली शिक्षा ब्रिजफोर्ड स्कूल से पूरी की। स्कूल में श्रद्धा टापर रही थी। डीपीएस प्लस टू में सेकेंड टॉपर रही थी।
दिल्ली से श्रद्धा ने बीकॉम की पढ़ाई की है। श्रद्धा के पिता अजय पचेरीवाला जेसिया के सचिव और उद्योगपति हैं।