fish oil in Tirupati Temple Prasad : तिरुपति मंदिर पर मिलने वाले प्रसाद (Tirupati Temple Prasad) के लड्डू में मछली का तेल और सुअर की चर्बी जैसी चीजें पाए जाने की पुष्टि से हड़कंप मच गया है।
बताया जाता है कि जांच के लिए लड्डू को लैब में भेजा गया था, जिसमें यह पुष्टि की गई है। रिपोर्ट ने आंध्र प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है।
इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लड्डू वाले विवाद पर आंध्र प्रदेश की चंद्रबाबू नायडू सरकार (Chandrababu Naidu government) से रिपोर्ट तलब कर ली है।
रिपोर्ट आने के बाद लिया जायेगा एक्शन
स्वास्थ्य मंत्री JP Nadda ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है। इसके बाद जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ FSSAI के मानकों के तहत ऐक्शन लिया जाएगा।
जेपी नड्डा ने कहा कि ऐसी जानकारी मिली है कि लड्डू में पिग फैट, मछली का तेल और बीफ टैलो के अंश वाला घी प्रयोग किया गया।
इसके बाद हमने राज्य सरकार से बात की है। हमने चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) सरकार से कहा है कि आपके पास जो भी जानकारी मौजूद है, वह साझा करें। रिपोर्ट आने के बाद हम ऐक्शन लेंगे।