रामगढ़ दामोदर नदी घाट पर छठ व्रतियों का उमड़ा सैलाब

News Aroma Media
2 Min Read

रामगढ़: रामगढ़ के छठ घाटों पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए व्रतियों का सैलाब उमड़ पड़ा है।

बुधवार की शाम दामोदर नदी घाट बिजुलिया तालाब और नलकारी नदियों में छठ व्रतियों की भीड़ यह बता रही थी कि पवित्रता और स्वच्छता का यह संगम सबसे अनूठा है।

शहर के लगभग सभी छठ घाटों पर व्रतियों के लिए बनाए गए तोरण द्वार का उद्घाटन गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के द्वारा किया गया। इस दौरान डीसी माधवी मिश्रा, एसडीओ जावेद हुसैन, एसडीपीओ किशोर कुमार के द्वारा लगातार छठ घाटों का मुआयना किया गया।

सर पर सजा हुआ दौरा और भगवान सूर्य को प्रसन्न करने के लिए जुड़े हुए दोनों हाथ लेकर छठ व्रती घाट पर पहुंचे हैं। छठ व्रतियों की सुविधा के लिए दामोदर नदी और बिजोलिया तालाब में गोताखोरों को भी मुस्तैद रखा गया है।

बीसी माधवी मिश्रा ने कहा कि जिस तरह की भीड़ उमड़ी है उसमें कोई हादसा ना हो इसके लिए पहले से ही पूरा प्रबंध किया गया है। नदियों में अर्घ्य देने के दौरान भगदड़ ना हो इसके लिए गाइडलाइन जारी किया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उत्साह के साथ मनाया जा रहा है छठ व्रत: सीपी चौधरी

गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व्रतियों से आशीर्वाद लेने के लिए घाट पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार का छठ उत्साह के साथ मनाया जा रहा है।

हर घाट पर हजारों श्रद्धालु मौजूद हैं। कोरोना गाइडलाइन के अनुसार पूरा व्रत मनाया जा रहा है। आस्था के इस पर्व में वे सभी को शुभकामनाएं देते हैं। भगवान सूर्य की कृपा सभी पर बनी रहे ऐसी कामना कर रहे हैं।

Share This Article