बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर है, अब उसे टेकऑफ कराने की जरूरत : शाहनवाज

Central Desk
1 Min Read

पटना: बिहार में उद्योग विभाग का पदभार ग्रहण करते हुए, विभाग के नए मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर है, अब उसे टेकऑफ कराने की जरूरत है।

उद्योग मंत्रालय का बुधवार को पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि हम राज्य में रोजगार बढ़ाने के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि राजग सरकार की प्राथमिकता रोजगार और स्वरोजगार बढ़ाने की है।

उन्होंने कहा कि बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर है, अब उसे टेकऑफ कराने की जरूरत है। बिहार बहुत बड़ा राज्य है और यहां रोजगार और स्वरोजगार को बढ़ाना सरकार की जिम्मेदारी है।

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि सराकर इस वादे को भी पूरा करेगी। यहां इंफ्रास्ट्रक्च र की कोई कमी नहीं है।

उन्होंने नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि वे अनुभवी नेता हैं और बिहार को उसका लाभ मिलेगा। इससे पहले कार्यालय पहुंचने पर अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

मंगलवार को नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया, जिसमें भाजपा के विधान पार्षद शाहनवाज हुसैन को भी मंत्री बनाया गया था।

Share This Article