मुंबई :राखी सावंत बॉलीवुड की उन अदाकाराओं में से हैं, जो हमेशा अपने मन की करती हैं और मन की कहती हैं।
राखी हाल ही में बिग बॉस के घर से वापस आई हैं। शो के दौरान भी उन्हें बेबाक अंदाज में देखा गया था।
राखी ने आईएएनएस को बताया, मैं हमेशा सामने आकर अपनी बात रखती हूं। मेरे दिल या दिमाग में जो कुछ भी आता है, मैं वह कह देती हूं। मेरे दिल या मुंह में कोई फिल्टर नहीं है।
परदेसिया, झगड़े, देखता है तू क्या जैसे अपने डांस नंबर्स की वजह से जानी जाने वालीं राखी रिएलिटी शो बिग बॉस 14 के ग्रैंड फिनाले में टॉप फाइव तक पहुंचने में कामयाब रही हैं।
राखी एक चैलेंजर के तौर पर शो के मिड-सीजन में शामिल हुई थीं।
राखी की मां जया फिलहाल शहर के एक अस्पताल में कैंसर का इलाज करा रही हैं।