सोने चांदी के दाम में चल रही उठा-पटक, जानें क्या है अभी का भाव?

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर बुधवार को सोने और चांदी दोनों में ही गिरावट का रुख देखा गया पिछले दिनों में 58,000 के पार जाने वाला सोना बुधवार को 66 की गिरावट के साथ 57,417 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड (Trend) कर रहा है

News Update
3 Min Read

Gold Silver Price : भारत में अभी शादियों का सीजन (Wedding Season) चल रहा है। ऐसे में अत्यधिक खरीदारी होती है। कपड़ों के साथ-साथ सोने चांदी (Gold Silver) की भी अधिक खरीदारी होती है।

ऐसे में Gold और Silver की कीमत में पिछले दिनों काफी ज्यादा गिरावट देखी जा रही थी, लेकिन एक बार फिर से सोने का रेट (Gold Rate) चढ़ता नजर आ रहा है।

फरवरी की शुरुआत में सोना 58500 और चांदी 71000 की रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया था लेकिन इसके बाद सोना 3000 से ज्यादा और Silver करीब 8 हजार प्रति किलो तक छूट गई।

अब एक बार फिर से दोनों कीमती धातुओं के Rate में तेजी आई है।

सोने चांदी के दाम में चल रही उठा-पटक, जानें क्या है अभी का भाव? There is ups and downs in the price of gold and silver, know what is the current rate?

- Advertisement -
sikkim-ad

 

 

एक्सपर्ट के मुताबिक सोना चांदी के दाम पर उतार-चढ़ाव

एक्सपर्ट (Expert) का कहना है कि आने वाले समय में सोना और चांदी (Gold & Silver) के दामों में और भी उछाल आ सकता है।

कुछ Expert सोने के दाम 65,000 और चांदी के 80,000 प्रति किलो पर पहुंचने की उम्मीद जताई है। पिछले दिनों 58,500 के हाई लेवल तक पहुंचने वाला सोना फिर से चढ़कर 57,000 के पार चल रहा है।

Silver में भी तेजी आई है या 66,000 के स्तर के करीब पहुंच गई है। दुनिया भर के बाजार में मंदी के बीच Gold और Silver दोनों में ही काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।

सोने चांदी के दाम में चल रही उठा-पटक, जानें क्या है अभी का भाव? There is ups and downs in the price of gold and silver, know what is the current rate?

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के अनुसार

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर बुधवार को सोने और चांदी दोनों में ही गिरावट का रुख देखा गया पिछले दिनों में 58,000 के पार जाने वाला सोना बुधवार को 66 की गिरावट के साथ 57,417 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड (Trend) कर रहा है।

चांदी पिछले दिनों 71,000 के पार चली गई थी बुधवार को यह 273 टूटकर 66,683 प्रति किलो पर ट्रेंड करते देखी गई। इससे पहले मंगलवार को Gold 97483 और चांदी 66,956 प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।

सोने चांदी के दाम में चल रही उठा-पटक, जानें क्या है अभी का भाव? There is ups and downs in the price of gold and silver, know what is the current rate?

प्रतिदिन उतार-चढ़ाव हो रहे हैं दाम में

सर्राफा बाजार में Silver चढ़ी, Gold टूटा सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने-चांदी दोनों के रेट में मिला-जुला रुख देखा गया।

सोने में गिरावट और चांदी में तेजी देखी गई. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (India Bullions Association) (https://ibjarates.com) की तरफ से जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्ड (24 carat gold) 104 रुपये गिरकर 57,501 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया।

वहीं, चांदी में 188 रुपये की तेजी देखी गई और यह 66,364 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई I हालांकि सोने और चांदी के दाम में प्रतिदिन उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है ऐसे में आप सोना चांदी खरीदना चाहते हैं तो हर दिन आपको रेट (Rate) पता करना होगा।

Share This Article