रांची: झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ (Diesel Auto Drivers Federation) के सदस्य रोहित कुमार झा की हत्या कर दी गई थी। संघ के सदस्यों ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
प्रदेश महासचिव गुड्डू श्रीवास्तव समेत अन्य ने चुटिया थाने (Chutiya Thane) में लिखित शिकायत करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को तत्काल गिरफ्तार (Arrest) करने की मांग की है।
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सोनी ने कहा
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सोनी ने कहा कि रोहित झा की हत्या करनेवाले अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी हो, साथ ही ऑटो चालक के परिवार को उचित मुआवजा सरकार की तरफ से दिया जाए।
शिकायत करने वालों में प्रदेश सचिव तबरेज अहमद, महानगर अध्यक्ष बादल थापा, रांची रेलवे स्टेशन मार्ग (Ranchi Railway Station Road) अध्यक्ष भोला सिंह एवं महासंघ के सदस्य शामिल थे।