रांची: प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने सरकार से मांग की है कि वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन के साथ-साथ स्पॉट रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था भी लागू की जाये।
इसको लेकर जायसवाल ने बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और एनएचआरएम के डायरेक्टर रवि शंकर शुक्ल को पत्र लिखा है।
जायसवाल ने पत्र में कहा है कि वैक्सीनेशन सेंटरों पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ स्पॉट रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की जाये, क्योंकि कई लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद सेंटर पहुंच नहीं पाते हैं।
वहीं, दूसरी ओर वैक्सीन वायल खोले जाने के चार से पांच घंटे के बाद खराब हो जाता है।
ऐसे में लोगों को वैक्सीनेशन सेंटरों में स्पॉट रजिस्ट्रेशन कराकर वैक्सीनेट किया जाये, ताकि बेशकीमती जीवन रक्षक वैक्सीन की बर्बादी होने से रोका जा सके।
जयसवाल ने कहा है कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत सारे लोगों के पास ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की व्यवस्था नहीं हो सकती है।
ऐसी स्थिति में सेंटरों में स्पॉट रजिस्ट्रेशन भी अनिवार्य हो जाता है।
जयसवाल ने मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और एनएचआरएम के डायरेक्टर से अनुरोध किया है कि मामले में गंभीरता से विचार कर स्पॉट रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था करें।