झारखंड में यहां लगा 30 किलोमीटर का भयंकर जाम!, कई यात्री भूखे प्यासे फंसे

News Aroma Media
2 Min Read

रिपोर्ट – अजय वर्मा 

कोडरमा: झारखंड-बिहार सीमा को जोड़ने वाली एनएच NH 31 रांची पटना मुख्य मार्ग कोडरमा घाटी 5 घंटे से जाम है।

ज्ञात हो की प्रतिदिन सैकड़ों ट्रक स्टोन चिप्स लोड कर पटना जाते है, तो सैकड़ों मालवाहक बड़े वाहन घाटी के रास्ते से गुजरते हैं।

घाटी की सड़क की स्थिति बेहद खराब है, जिस कारण सड़क के किनारे लगे डिवाइडर तोड़ते हैं, तो कभी ट्रक अनियंत्रित होकर वाहन पलट जा रहे हैं।

यहां तो कभी-कभी जब वाहनों के आमने सामने की टक्कर की वजह से सड़क दुर्घटनाएं होती है और सड़क जाम की स्थिति बन जाती है।

- Advertisement -
sikkim-ad

लेकिन इस समय शराब चेकिंग के दौरान भयंकर जाम लग गया है। मिली जानकारी के अनुसार कोडरमा थाना क्षेत्र के कोडरमा घाटी बिहार बॉर्डर के पास शराब चेकिंग के दौरान भयंकर जाम लग गया है।

लोग बताते हैं की सड़क की स्थिति अच्छी नहीं है, जिस कारण आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। वहीं रजौली बिहार सीमा पर शराब के चैकिग के वजह से भी बहुत जाम लग जाता है।

बहरहाल कोडरमा घाटी के रास्ते सफर करने वालें यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बिहार बॉर्डर से लेकर कोडरमा तक 30 किलोमीटर पड़ता है।

जानकारी के अनुसार रविवार की शाम शराब चेकिंग के दौरान पिछले 5 घंटे से बिहार बॉर्डर से दिबौर तक भयंकर जाम लगा हुआ है।

कोडरमा घाटी में कई यात्री लोग भूखे प्यासे फंसे हुए हैं। इस दौरान यात्रियों ने बताया है कि जाम लगने से काफी परेशानियां उन लोगों को झेलनी पड़ रही है।

Share This Article