Cartridge found in Air India flight: बीते कुछ दिनों से लगातार कई फ्लाइटों को बम से उड़ाने की धमकी (Threat to Bomb Flights) मिली थी।
इसी बीच दुबई से दिल्ली आने वाली Air India की फ्लाइट AI916 की सीट पॉकेट में एक कारतूस मिलने से हड़कंप मच गया।
जिसके बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित Flight से बाहर निकाला गया और एयरपोर्ट पुलिस को इसकी सूचना दी गई। बताते चले यह घटना 27 अक्टूबर 2024 की है।
25 से अधिक उड़ानों को धमकी
गौरतलब है कि 25 अक्टूबर को भारतीय विमानन कंपनियों को बम धमकियों की एक श्रृंखला का सामना करना पड़ा था। 25 से अधिक उड़ानों को ऐसी धमकियां मिली थीं, जबकि पिछले महीने 275 से अधिक उड़ानों को फर्जी धमकियों का शिकार होना पड़ा था।
प्रमुख एयरलाइंस जैसे इंडिगो, विस्तारा, स्पाइसजेट, और एयर इंडिया को इन धमकियों से निशाना बनाया गया। सुरक्षा एजेंसियों ने सभी धमकियों को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया।
इंडिगो के प्रवक्ता ने बताया कि उनकी उड़ान 6E 2099 को बम धमकी के बाद सुरक्षा जांच के लिए अलग स्थान पर ले जाया गया और मानक संचालन प्रक्रियाएं अपनाई गईं।
इन घटनाओं के मद्देनजर, सरकार ने सोशल मीडिया कंपनियों जैसे ‘मेटा’ और ‘एक्स’ से धमकी देने वालों की पहचान के लिए डेटा साझा करने की मांग की है। नागरिक उड्डयन मंत्री K. Rammohan Naidu ने कहा कि सरकार इस मामले से निपटने के लिए सख्त विधायी कदम उठाने पर विचार कर रही है, जिसमें धमकी देने वालों को ‘नो-फ्लाई’ सूची में डालना भी शामिल है।