चेन्नई: Tamil Nadu में रविवार को कोल्लम-चेन्नई एग्मोर एक्सप्रेस ट्रेन (Kollam-Chennai Egmore Express Train) में अचानक दरार आ गई, जिसका पता चल गया और एक बड़ा हादसा टल गया।
दरार वाले कोच एस-3 को ट्रेन से अलग कर दिया गया। नया कोच जोड़ा गया और फिर ट्रेन रवाना हुई।
ओडिशा (Odisha) के बालासोर (Balasore) में हुए भीषण ट्रेन हादसे के बाद अभी राहत का काम जारी ही है।
इस बीच तमिलनाडु में एक बोगी में दरार का मामला सामने आया है।
आनन-फानन में ट्रेन को वहीं रोक दी
मीडिया रिपोर्ट (Media Report) के अनुसार कोल्लम-चेन्नई एगमोर एक्सप्रेस कोल्लम चेन्नई (Kollam Chennai) से जा रही थी।
रविवार की शाम ट्रेन अभी सेंगोट्टाई स्टेशन (Sengottai Station) पहुंची थी कि रेलकर्मियों का ध्यान ट्रेन के एक कोच के निचले हिस्से में आई दरार पर पड़ी।
कोल्लम-चेन्नई एगमोर एक्सप्रेस के S-3 कोच के निचले हिस्से में दरार आई थी। दरार पहिए के पास थी।
रेलकर्मियों (Railway Workers) ने तुरंत इसकी जानकारी अधिकारियों को दी, इसके बाद आनन-फानन में ट्रेन को वहीं रोक दिया गया।
दरार काफी बड़ी और पहिए के ठीक ऊपर
कोल्लम-चेन्नई एगमोर एक्स्प्रेस को Sengottai Station पर ही रोककर तत्काल दरार वाले डिब्बे में सवार यात्रियों को किसी तरह समझा-बुझाकर अगल-बगल के डिब्बों में शिफ्ट किया गया।
इस पूरी कवायद में करीब एक घंटे का समय लग गया। घंटेभर की देरी के बाद से Kollam – Chennai Egmore Express को आगे के लिए रवाना किया गया और इसकी सूचा मदुरै स्टेशन के अधिकारियों को भी दे दी गई।
इसके बाद जब ट्रेन मदुरै पहुंची तो S-3 कोच को अलग कर उसकी जगह नया डिब्बा जोड़ा गया और फिर सभी यात्रियों को उसमें शिफ्ट किया गया।
बताया जा रहा है कि दरार काफी बड़ी थी और पहिए के ठीक ऊपर थी।