रांची में यहां स्कूटी में अचानक लगी आग, बाल बाल बचे लोग

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची के किशोरगंज चौक स्थित देवी मंडप के समीप शुक्रवार की रात एक स्कूटी (Scooty) में अचानक आग लग गई। अगलगी से बाल बाल स्कूटी पर सवार व्यक्ति बचा।

अगलगी के बाद आनन-फानन में वहां मौजूद लोगों ने स्कूटी पर पानी डालकर आग (Fire) पर काबू पाया।

किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा

बताया गया कि अरगोड़ा निवासी नीरज कुमार गुप्ता बजाज शोरूम से काम कर स्कूटी ( जेएच01 सीएल 8837) से घर लौट रहे थे।

उसी दौरान स्कूटी में अचानक शॉर्ट सर्किट (short circuit) की बजह से आग लग गई। हालांकि स्थानीय लोगों ने स्कूटी को पूरी तरह जलने से बचा लिया। अगलगी में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

Share This Article