कन्हैया कुमार से मुलाकात के दौरान कोई राजनीतिक बात नहीं हुई: नीतीश कुमार

News Aroma Media
1 Min Read

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाकपा नेता कन्हैया कुमार की अपने सहयोगी के साथ हाल में हुई मुलाकात पर कहा कि मुलाकात के दौरान कोई राजनीतिक बात नहीं हुई है।

लोजपा सांसद चंदन कुमार सिंह और मुख्यमंत्री के बीच रविवार शाम हुई मुलाकात और उसके बाद कन्हैया की बिहार के मंत्री अशोक चौधरी से मुलाकात को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया था।

जदयू  के प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्न पर नीतीश ने कहा, ‘‘आप तो जानते हैं कि मेरे पास मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी है ऐसे में किसी भी दल के चाहे वह विधायक, पार्षद या सांसद हों मिल सकते हैं।

जो भी मिलने आते हैं उन्हें हम समय देते हैं। वह आए थे अपने क्षेत्र की बात को लेकर इसके अलावा कोई बात नहीं।

 कन्हैया तो हमसे पहले भी मिले हैं और उसके अलावा उनकी पार्टी के विधायक हैं वह भी हम से मिले हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

जो भी हैं हम से मिल सकते हैं लेकिन कोई विशेष बात नहीं। इसमें कोई राजनीतिक बात नहीं हुई है।”

Share This Article