रांची : Jharkhand के सरकारी के साथ-साथ निजी स्कूलों (Private Schools) में भी अप्रैल माह से टाइम टेबल (Time Table) में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। झारखंड में अगले तीन माह (30 जून तक) स्कूलों में चल रही डे शिफ्ट (Day Shift) की बजाय Morning Shift में स्कूल संचालित किए जाएंगे।
सरकारी स्कूल दो घंटे पहले खुलेंगे, जबकि अन्य निजी स्कूल भी एक से दो घंटे पहले खुलेंगे। वर्तमान में सरकारी स्कूल (Government School) सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होते हैं।
मॉर्निंग शिफ्ट के साथ ही Classes सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेंगी। एक अप्रैल को शनिवार होने के कारण तीन अप्रैल से स्कूलों में नियमित रूप से सुबह की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।
11 बजे मिलेगा मिड डे मील
शिक्षा विभाग (Education Department) के निर्देशानुसार सुबह की पाली की कक्षाओं (Classes) के बाद इंडोर और आउटडोर खेलों का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में अभी भी असमंजस (Confusion) की स्थिति बनी हुई है कि गर्मी में दोपहर 1 बजे तक बच्चे खुले मैदान में कैसे खेलेंगे।
इसको लेकर शिक्षक संगठनों के साथ ही झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) में MLAs ने भी आवाज उठाई गई, लेकिन आज तक इसमें बदलाव नहीं किया गया है।
सरकारी स्कूलों में मॉर्निंग शिफ्ट (Morning Shift) होने की स्थिति में शिक्षकों को सुबह 6.45 बजे तक पहुंचना होगा। 7:00 से 7:15 बजे तक प्रार्थना सभा होगी।
ये होगा नया टाइम टेबल
इसके बाद Class Attendance ली जाएगी और पहली घंटी 7.25 मिनट से बजेगी। पहली दो घंटियां 45-45 मिनट की होंगी और उसके बाद पांच मिनट का ब्रेक दिया जाएगा।
तीसरी, चौथी और पांचवीं घंटी 40-40 मिनट की होगी। मध्यान्ह भोजन (Mid Day Meal) के लिए सुबह 11 बजे से 11.30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।
इसके बाद छठी घंटी 40 मिनट, पांच मिनट का ब्रेक और सातवीं घंटी 35 मिनट की होगी। इसके बाद एक घंटे तक इंडोर और आउटडोर गेम्स (Indoor and Outdoor Games) खेले जा सकते हैं।