रांची: राज्य के पारा शिक्षकों (Para Teacher) के मानदेय (Salary) में एकबार फिर से एकमुश्त बढ़ाेतरी की जाएगी। इसका आश्वासन राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahato) ने दिया है।
उन्होंने भरोसा दिलाया है कि इस पर जल्द से जल्द निर्णय होगा। शिक्षा मंत्री Jagarnath Mahato ने झारखंड राज्य सहयोगी मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल को भरोसा देते हुए कहा है कि तत्काल पारा शिक्षकों को इतना मानदेय जरूर मिलेगा कि उनके परिवार का भरण पोषण अच्छे तरीके से हो सके।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल शिक्षकों ने उनसे कई तरह की मांग भी की, जो पहले से की जा रही है। कहा कि TET की खामियों को दूर कर अन्य परेशानियों को भी समाप्त किया जाए।
विसंगतियों के अधिकारियों को ठहरा दिया जिम्मेदार
मंत्री ने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण TET विसंगति हुई है जिसे शीघ्र दूर कर लिया जाएगा। उन्होंने अनुकंपा (Compassion) के प्रविधान को भी शीघ्र सरल किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि पारा शिक्षकों को EPF का लाभ देने के लिए फाइल बढ़ गई है।
प्रतिनिधिमंडल ने वर्तमान नियमावली में सुधार की भी मांग की जिसपर मंत्री ने विचार करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में विनोद बिहारी महतो, विनाेद तिवारी तथा सुशील पांडेय शामिल थे।
अब पांच गुना अभ्यर्थी साक्षात्कार में बुलाए जाएंगे
उधर, झारखंड के विभिन्न विश्वविद्यालयों के स्नातकोत्तर विभागों तथा अंगीभूत कालेजों में सहायक प्राध्यापकों (Assistant Professors) की चल रही नियुक्ति प्रक्रिया (Recruitment Process) में अब पांच गुना अभ्यर्थी साक्षात्कार में बुलाए जाएंगे। झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने यह निर्णय लिया है।
दरअसल, अभी तक प्रत्येक विषय में रिक्त पदों (Vacant Posts) के विरुद्ध तीन गुना अभ्यर्थियों को साक्षात्कार (Interview) में बुलाया जाता था लेकिन कई विषयों में इतने अभ्यर्थी साक्षात्कार में नहीं पहुंच रहे थे। इसे ध्यान में रखते हुए आयोग ने अब पांच गुना अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में बुलाने का निर्णय लिया है।
आयोग ने इसे लागू करते हुए कुडुुख विषय के लिए पांच गुना अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में बुलाया है। आयोग ने साक्षात्कार के लिए शार्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों की औपबंधिक सूची (Provisional List) और उनका प्राप्तांक (Marks) जारी कर दिया है।
साक्षात्कार 17 नवंबर को आयोग कार्यालय में आयोजित किया जाएगा। बता दें कि राज्य में पारा शिक्षक लंबे समय से कई तरह की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन अब चुनावी सीजन (Election Season) आने के साथ ऐसा लग रहा है कि सरकार उनकी मांगों को तेजी से पूरा करेगी। इसी कड़ी में शिक्षा मंत्री ने इस तरह का भरोसा दिलाया है।