There will be a power cut of 2 hours in Harmuरांची के हरमू इलाके में 12 अप्रैल, 2025 को सुबह 9 से 11 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली विभाग के अनुसार, हरमू विद्युत शक्ति उपकेंद्र में 33 केवी ब्रेकर स्थापना का कार्य होगा। इस दौरान हरमू हाउसिंग सोसाइटी, किशोरगंज, विद्यानगर, ओल्ड हरमू और आसपास के मोहल्लों में बिजली नहीं रहेगी।
रांची के हरमू में कल सुबह 2 घंटे की होगी बिजली कटौती
रांची के हरमू इलाके में 12 अप्रैल, 2025 को सुबह 9 से 11 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली विभाग के अनुसार, हरमू विद्युत शक्ति उपकेंद्र में 33 केवी ब्रेकर स्थापना का कार्य होगा। इस दौरान हरमू हाउसिंग सोसाइटी, किशोरगंज, विद्यानगर, ओल्ड हरमू और आसपास के मोहल्लों में बिजली नहीं रहेगी।
