1 जनवरी से सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की होगी डिजिटल हाजिरी, फर्जी उपस्थिति पर लगेगी रोक

News Update
1 Min Read

Students will Have Digital Attendance in schools: बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव Dr. S. Siddharth ने घोषणा की है कि 1 जनवरी से सभी सरकारी स्कूलों में ई-शिक्षाकोश पोर्टल (E-Shikshakosh Portal) के माध्यम से डिजिटल मोड में हाजिरी (Digital Attendance) ली जाएगी। इस नए सिस्टम में छात्रों के चेहरे की स्वचालित पहचान की जाएगी।

कक्षा 9 से 12 में हिंदी और अंग्रेजी माध्यम को बढ़ावा दिया जाएगा

Dr. S. Siddharth ने कहा कि ट्रायल सफल रहा है और इसके लिए स्कूलों को टैब खरीदे जा रहे हैं। यह तकनीक फर्जी हाजिरी को रोकने में मदद करेगी।

उन्होंने यह भी बताया कि शुरुआती चरण में कक्षा एक में स्थानीय भाषाओं—मगही, भोजपुरी, अंगिका, और मैथिली—में शिक्षा दी जाएगी। इसके बाद, कक्षा 9 से 12 में हिंदी और अंग्रेजी माध्यम को बढ़ावा दिया जाएगा।

सिद्धार्थ ने कहा कि मार्च 2025 तक अतिरिक्त कक्षाओं का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा और शिक्षा विभाग गणित और विज्ञान में ओलंपियाड आयोजित करेगा। इसके जरिए प्रतिभाओं की खोज की जाएगी, और शिक्षक प्रशिक्षण जिलों में आयोजित किया जाएगा।

Share This Article