Airport में आज से इतने मिनट तक होगी नि:शुल्क पार्किंग

News Aroma Media
3 Min Read

Birsa Munda Airport: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Airport ) में बुधवार से वाहनों के आवागमन एवं पार्किंग की व्यवस्था में बदलाव किया गया है।  एयरपोर्ट पर प्रवेश से निकासी तक प्राइवेट वाहनों के लिए 10 मिनट का समय निश्शुल्क होगा। टर्मिनल भवन के सामने पिकअप व ड्राप के लिए अधिकतम पांच मिनट का समय निर्धारित किया गया है।

पिकअप एंड ड्राॅप के लिए निर्धारित पांच मिनट भी 10 मिनट निश्शुल्क समय की ही हिस्सा होगा।  एयरपोर्ट पर अब तीनों लेन (लेन नंबर-1, 2 और 3) 10 मिनट तक फ्री होंगे। यानी एयरपोर्ट पर प्रवेश से लेकर निकासी तक प्राइवेट व कॉमर्शियल वाहनों से 10 मिनट तक कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।

टर्मिनल बिल्डिंग के सामने यात्री उठाने और छोड़ने यानी पिक एंड ड्रॉप के लिए पहले अधिकतम 8 मिनट का समय निर्धारित था। इसे भी बढ़ा कर 10 मिनट कर दिया गया है।

इसके अलावा एयरपोर्ट पर अतिरिक्त पार्किंग स्थल का भी चयन किया गया है। टर्मिनल भवन के पास जाम को कम करने के लिए लगभग 350 वाहनों के लिए अतिरिक्त पार्किंग स्थान आवंटित किया गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यह भी कहा है कि पार्किंग शुल्क के लिए एक निश्चित स्वचालित व्यवस्था लागू होगी।

आने वाले समय में जल्द इस व्यवस्था को शुरू कर दिया जाएगा। एयरपोर्ट पर आए दिन पार्किंग की व्यवस्था को लेकर यात्री और पार्किंग संचालक के बीच विवाद उत्पन्न हो रहा था। यात्रियों का आरोप था कि पिक एंड ड्रॉप में भी पैसे लिए जा रहे हैं। इसे लेकर यात्रियों द्वारा कई शिकायतें भी की जा चुकी थीं।

- Advertisement -
sikkim-ad

एयरपोर्ट पर 30 मिनट तक रुकने का चार्ज

  • बस व ट्रक 250 रुपए
  • टेंपो मिनी बस 80 रुपए
  • कमर्शियल कार 35 रुपए
  • प्रीमियम कार पार्क 80 रुपए
  • पीबीटी कार/एसयूवी 40 रुपए
  • दो पहिया वाहन 15 रुपए

30 मिनट से दो घंटे तक रुकने पर देना होगा चार्ज

  • बस और ट्रक 170 रुपए
  • टेंपो, एसयूवी, मिनी बस 60 रुपए
  • कमर्शियल कार 30 रुपए
  • प्रीमियम कार पार्क 75 रुपए
  • पीवीटी कार/एसयूवी 30 रुपए
  • दो पहिया वाहन 10 रुपए

नोट : चार पहिया 2 घंटे के बाद भी एयरपोर्ट पर रुके तो 10 रुपए प्रति घंटे की दर से अतिरिक्त चार्ज लगेगा।

Share This Article