झारखंड के विभिन्न हिस्सों में 27 सितंबर तक रुक-रुक कर होती रहेगी बारिश, जानिए अपने शहर का हाल

Digital News
1 Min Read

Weather the condition of your city: रांची के मौसम विभाग की ओर से यह अनुमान जारी किया गया है कि अगले तीन दिनों तक राजधानी रांची सहित झारखंड के लगभग सभी जिलों में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य में बुधवार को सभी स्थानों पर हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है। लेकिन, उसके बाद 27 सितंबर तक रुक-रुक कर बारिश होगी।

इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश का होने के येलो अलर्ट और गरज के साथ वज्रपात होने की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रतिघंटा हवा चल सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में 25 से 27 सितंबर के बीच पूरे राज्य में गहरे बादल छाए रहेंगे। राजधानी समेत विभिन्न भागों में हल्की से मध्यम बारिश होगी।

25 को राज्य के सभी स्थानों पर बारिश होने का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने निम्न क्षेत्र के कारण यह आंध्र और ओडिशा के तटीय इलाकों की ओर बढ़ रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसका झारखंड पर भी असर पड़ेगा और अगले तीन दिन तक यह रहेगा। कहीं-कहीं भारी बारिश का अनुमान  है।

Share This Article