नए साल में होंगे कई बदलाव, Microsoft और Google ये सर्विस बंद करने के लिए तैयार

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: अब बस कुछ ही दिनों में नया साल 2023 आने वाला है। इस New Year में कई नए बदलाव भी होने वाले हैं।

नए साल में गूगल (Google) अपनी एक सर्विस (Service) को बंद कर रहा है, और माइक्रोसॉफ्ट विंडोज़ (Microsoft Windows) को लेकर भी एक बड़ा बदवाल होने के लिए तैयार है।

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज (Microsoft Windows) 8.1 को बंद करने के लिए तैयार है। माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के मुताबिक, कंपनी 10 जनवरी 2023 तक विंडोज के वर्जन 8.1 को बंद कर देगी।

माइक्रोसॉफ्ट कटऑफ (Microsoft Cut Off) को सपोर्ट करने के लिए मौजूदा विंडोज 8.1 यूजर्स के लिए नोटिफिकेशन रोल आउट करना शुरू कर चुकी है।

नए साल में होंगे कई बदलाव, Microsoft और Google ये सर्विस बंद करने के लिए तैयार - There will be many changes in the new year, Microsoft and Google ready to stop this service

- Advertisement -
sikkim-ad

2016 में बंद हुआ था विंडोज 8 का सपोर्ट

माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने 2016 में विंडोज 8 का सपोर्ट बंद कर दिया था, जबकि विंडोज (Windows) 8.1 उस समय भी चल रहा था। अब कंपनी (Company) ने जनवरी तक सपोर्ट को पूरी तरह बंद करने का फैसला किया है।

इसे बंद करने के साथ-साथ, Microsoft जनवरी के बाद Windows 8.1 के लिए एक एक्सटेंडेड सिक्योरिटी अपडेट (Extended Security Updates) की पेशकश भी नहीं करेगा- जिसका मतलब ये हुआ कि अडिशनल सिक्योरिटी पैच के लिए भुगतान नहीं करना पड़ेगा।

नए साल में होंगे कई बदलाव, Microsoft और Google ये सर्विस बंद करने के लिए तैयार - There will be many changes in the new year, Microsoft and Google ready to stop this service

क्लाउड-बेस्ड गेमिंग सर्विस Stadia को बंद करने की घोषणा

गूगल (Google) ने जनवरी 2023 में अपनी क्लाउड-बेस्ड गेमिंग सर्विस Stadia (Cloud-Based Gaming Service Stadia) को बंद करने की घोषणा की है।

अमेरिकी टेक दिग्गज गूगल ने जानकारी दी है कि वह अपनी गेम स्ट्रीमिंग सेवा Stadia (Game Streaming Service) को बंद कर देगी। इसे नए साल 18 जनवर को बंद कर दिया जाएगा।

नए साल में होंगे कई बदलाव, Microsoft और Google ये सर्विस बंद करने के लिए तैयार - There will be many changes in the new year, Microsoft and Google ready to stop this service

Stadia स्टोर से खरीदे गए किसी भी गेम और ऐड-ऑन कंटेंट के लिए रिफंड जनवरी 2023 के मध्य तक पूरा होने की उम्मीद है।

इससे पहले कंपनी Google+, गूगल कंरट, हैंगआउंट्स ,गूगल ऑटो (Google Auto), और गूगल प्ले म्यूजिक जैसी सर्विसिज को भी बंद कर चुकी है।

Share This Article