मेदिनीनगर: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 25 जनवरी को 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जायेगा।
पलामू जिले में कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला स्तर से लेकर मतदान केंद्र तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उक्त सभी कार्यक्रमों को सफल रूप से आयोजित करने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री शशि रंजन ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किये हैं।
उपायुक्त ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी,सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को पहली बार मतदाता के रूप में निबंधित हुए लोगों को फोटो पहचान पत्र संबंधित बीएलओ द्वारा समारोह में ही उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
जिला स्तरीय समारोह में उपस्थित नागरिकों के बीच राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई जाएगी। उपरोक्त के अलावा कई अन्य तरह के भी कार्यक्रम किए जाएंगे।