रांची के अधिकतर इलाकों में कल छह घंटे नहीं रहेगी बिजली

News Alert
1 Min Read

रांची: दुर्गा पूजा (Durga Puja) को लेकर 24 सितम्बर को ऊर्जा संचरण निगम की ओर से मरम्मत का कार्य किया जायेगा ताकि पूजा में निर्बाध बिजली (Electricity) आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।

इन इलाकों में छह घंटे नहीं रहगी बिजली

गुरुवार को विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार यह कार्य Hatiya Grid Substation, हटिया-वन के 50 MVA पावर ट्रांसफार्मर (Transformer) की मरम्मत 24 सितंबर को करायी जाएगी।

इसके कारण 24 सितंबर को हटिया Grid-One से निकलने वाली 33 केवी राजभवन, रातू, ब्रांबे, टाटीसिल्वे, विधानसभा और बेड़ो फीडर पूर्णत: बंद रहेंगे।

इसके कारण हरमू, कांके, धुर्वा, आरएंडी सेल, अरगोड़ा, मधुकम, रातू, रातू चट्टी, कांके, पिठोरिया, बेड़ो, पहाड़ी मंदिर एरिया, रातू रोड, कांके रोड, सीआईपी, रिनपास, टाटीसिल्वे, विधानसभा नया एवं पुराना एरिया और आसपास के इलाकों में छह घंटे बिजली (Electricity) नहीं रहेगी।

Share This Article