छठ महापर्व पर रांची में नहीं होगी दूध और घी की कमी

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: Chhath Mahaparv (छठ महापर्व) पर राज्य में 13 लाख अतिरिक्त दूध सप्लाई (Excessive Milk Supply) करने की तैयारी है।

इसके लिए सुधा डेयरी (Sudha Dairy) और मेधा डेयरी (Medha Dairy) ने तैयारी कर ली है।

सुधा डेयरी की मार्केटिंग हेड़ (Marketing Head) काजल ने बताया कि छठ पर्व को देखते हुए राज्यभर में पांच लाख लीटर दूध और 2 टन घी (2 Tonne Ghee) की आपूर्ति की जाएगी।

वहीं मेधा डेयरी की ओर से राज्य में 8 लाख लीटर दूध (8 Lakhs Milk Supply) और दो टन घी सप्लाई करने की तैयारी की गई है।

Share This Article