रांची जिले के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों का होगा भौतिक सत्यापन, 28 दिसंबर…

News Update
1 Min Read

Beneficiaries of Mainiya Samman Yojana: रांची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री (DC Manjunath Bhajantri) ने जिले के सभी BDO और CO को जिले के मंईयां सम्मान योजना के एक-एक लाभुक के भौतिक सत्यापन कराने का आदेश दिया है। यहां तक की इस दौरान अयोग्य लाभुकों से पैसे की वसूली भी की जाएगी।

अयोग्य लाभुकों की मिली है जानकारी

DC ने कहा कि 28 दिसंबर तक हर हाल में सत्यापन करके रिपोर्ट दें। शहरी क्षेत्र में अंचलाधिकारी और ग्रामीण क्षेत्र में प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने स्तर से लाभुकों का सत्यापन कराएंगे।

ऐसा कहां जा रहा है कि मंईयां सम्मान योजना (Mainiya Samman Yojana) के तहत बड़े पैमाने पर अयोग्य लोगों द्वारा लाभ लिया जा रहा है। इसे देखते हुए सत्यापन का निर्देश दिया गया है।

Share This Article