नई दिल्ली: भारत में एक दिन में इस साल के सबसे अधिक कोरोना मामले दर्ज किए गए। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 53,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, गुरुवार को रिपोर्ट किए गए नए मामलों में छह राज्यों महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गुजरात का सबसे अधिक 80 प्रतिशत योगदान रहा है।
मंत्रालय ने 15 जिलों को भी सूचीबद्ध किया है, जहां फिलहाल देशभर के सबसे अधिक कोरोना वायरस मामले मौजूद हैं।
ये 15 जिले तीन राज्यों से संबंधित हैं, जिन्होंने पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक नए कोरोना मामले दर्ज किए हैं।
देशभर में पिछले 24 घंटे में दर्ज किए गए 53,476 नए मामलों में से, महाराष्ट्र से सबसे अधिक 31,855 या 60 प्रतिशत के करीब मामले सामने आए, इसके बाद पंजाब में 2,613 और केरल में 2,456 नए मामले सामने आए हैं।
शीर्ष पांच जिले जहां कोरोना के सबसे अधिक एक्टिव केस मौजूद हैं, वो महाराष्ट्र से ताल्लुक रखते हैं, जिसका देश के कुल सक्रिय मामलों की संख्या में 62 प्रतिशत से अधिक का योगदान है।
जिला स्तर पर एक्टिव मामलों की बात की जाए तो महाराष्ट्र के पुणे में 49,000 से अधिक, नागपुर में 34,000, मुम्बई- 29,000 से अधिक, ठाणे में 24,000 से ऊपर और औरंगाबाद में 16,000 से अधिक मामले मौजूद हैं।
वहीं केरल की बात करें तो एर्नाकुलम में 2,800 से अधिक, पंजाब में एसएएस नगर में 2,700 से अधिक और जालंधर में 2,500 से अधिक सक्रिय मामले मौजूद हैं।
इसके अलाव कन्नूर में 2,400 से अधिक और पंजाब के लुधियाना, पटियाला के साथ-साथ केरल के पठानमथिट्टा में भी 2,200 से अधिक सक्रिय मामले हैं।
इसके बाद केरल के पलक्कड़ और कासरगोड में 2,000 से अधिक सक्रिय मामले हैं और अमृतसर में भी 1,900 के आस-पास सक्रिय मामले मौजूद हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते मामले लगातार चिंता बढ़ा रहे हैं।
इससे पहले बुधवार को देश में 53,364 नए केस सामने आए थे, जो बीते साल 23 अक्टूबर के बाद से सबसे बड़ा आंकड़ा है। इस तरह कोरोना वायरस का संक्रमण बीते 5 महीनों के टॉप पर पहुंच गया है।
23 अक्टूबर को देश में 54,350 नए केस मिले थे, उसके बाद से लगातार यह संख्या कम ही थी।
हालांकि तब यह नए मामलों का शीर्ष था और उसके बाद लगातार नए केसों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही थी, लेकिन इस महीने लगातार इजाफा हो रहा है। हर दिन नए मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है।
हर दिन 30, फिर 40 और अब 50 हजार नए केसों का आंकड़ा पहुंच गया है।
कोरोना की पहली लहर का चरम पिछले साल 17 सितंबर को देखा गया था, जब देश में 98 हजार केस सामने आए थे।