नई दिल्ली: यदि आप भी वाईफाई के जरिए ही अपने मोबाइल में इंटरनेट की जरूरत पूरी कर लेते हैं, लेकिन आपको अपना मोबाइल कनेक्टिविटी कंटीन्यू रखने के लिए महंगा रिचार्ज करना पड़ता है, जो नहीं चाहते हुए भी आपको मजबूरी में रिचार्ज करवाना ही पड़ता है तो यह खबर आपके लिए ही है।
जी हां, ऐसे ही यूजर्स के लिए जियो कंपनी 50 रुपये से भी कम की कीमत में अपने ग्राहकों के लिए एक नहीं, बल्कि तीन-तीन विकल्प लेकर आई है, जिसमें कस्टमर्स कम से कम कीमत का रिचार्ज कर अपने मोबाइल नंबर को कंटीन्यू रख सकते हैं।
इतना ही नहीं, यह कीमत मात्र 10 रुपये से शुरू होती है। वहीं, इन रीचार्ज प्लान में ग्राहकों को सीमित समय की नहीं, बल्कि अनलिमिटिड वैलिडिटी भी मिलती है।
जानें सबसे सस्ता प्लान
जैसे कि हमने बताया इन रीचार्ज प्लान की कीमत 10 रुपये से शुरू होती है। यदि आप जियो ग्राहक हैं, तो 10 रुपये का Top-Up Recharge पर आपको 7.47 पैसे का टॉक-टाइम प्राप्त होगा।
यह रीचार्ज प्लान अनलिमिटेड वैलिडिटी के साथ आता है, जिसका इस्तेमाल प्लान में मिले Talk-Time खत्म होने तक कर सकते हैं।
महज 20 रुपये होंगे खर्च
अगले Top-Up Recharge प्लान की कीमत 20 रुपये है, जिसमें ग्राहकों को 14 रुपये 95 पैसे का Talk Time मिलता है। यह प्लान भी अनलिमिटेड वैलिडिटी के साथ आता है।
तीसरा Top-Up Recharge Recharge प्लान भी फायदेमंद
तीसरे Top-Up Recharge प्लान की कीमत 50 रुपये है, जिसमें ग्राहकों को 39 रुपये 37 पैसे का टॉक-टाइम मिलता है।
प्लान के तहत मिले 39 रुपये 37 पैसे का टॉक-टाइम खत्म होने तक आपका मोबाइल नंबर चालू रहेगा।