नई दिल्ली: अमेजान ने 600 चीनी ब्रांड्स को अपने प्लेटफॉर्म से बैन कर दिया है। चीनी कंपनियां रिव्यू पॉलिसी का उल्लंघन कर रहे थे। इसको लेकर द वाल स्ट्रीट जर्नल ने रिपोर्ट किया है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेजान ने बताया कि ये अपने ग्राहकों को अनुकूल रिव्यू देने के लिए गिफ्ट कार्ड्स ऑफर करते थे।
रिपोर्ट के अनुसार कुछ ब्रांड्स वीआईपी टेस्टिंग प्रोग्राम्स ऑफर करते थे। जबकि कई ब्रांड्स प्रोडक्ट की वारंटी बढ़ाना ऑफर करते थे।
रिपोर्ट में कहा गया है कि कई ब्रांड्स खराब रिव्यू देने वाले को इंसेंटिव देते थे। इंसेंटिव के तौर पर रिफंड या फ्री प्रोडक्ट दिया जाता था।
अमेजान ने कहा कि ये बिजनेसमैन को उनके बिजनेस को बढ़ाने का अवसर देता है। इसके लिए हेल्दी कम्पटीशन होना चाहिए।
एमेजॉन ने आगे बताया कि कस्टमर किसी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उसके रिव्यू को देखता है। इसके लिए रिव्यू और सेलिंग पार्टनर्स के लिए कंपनी की क्लियर पॉलिसी है।
इन पॉलिसी को न मानने वालों को सस्पेंड, बैन कर दिया जाता है। इसके अलावा पॉलिसी को न मानने वालों के खिलाफ लीगल एक्शन भी लिया जाता है।
एमेजॉन ने कहा है कि इस कैंपेन से चीन को टारगेट नहीं किया गया है। कंपनी ने कहा है इसकी पॉलिसी को न मानने पर कंपनी ऐसे कदम उठाती रहेगी।