Symptoms of Kidney Failure : हमारे शरीर के बेहद महत्वपूर्ण अंगों (Vital Organs) में से एक किडनी (Kidney) है। किडनी ही हमारे शरीर के अंदरूनी अंगों (Internal Organs) की सफाई करता है।
साफ शब्दों में कहें तो यह कि किडनी ब्लड को प्यूरीफाई (Purify) करता है। साथ ही शरीर के अंदर मौजूद सभी हानिकारक पदार्थों (Harmful Substances) को बाहर निकालने का भी काम करता है।
ऐसे में किडनी का ख्याल रखना भी बेहद जरूरी होता है। कई बार अपने स्वास्थ्य (Health) का ख्याल न रखने पर कितनी खराब हो जाती है। आज हम आपको इस Article में किडनी खराब होने के शुरुआती लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं।
शरीर में कमजोरी
अगर आपको थकान और कमजोरी (Fatigue and Weakness) की समस्या है तो यह लक्षण संकेत देता है कि आपकी किडनी (Kidney) में खराबी आ रही है।
यह किडनी खराबी का आम लक्षण हो सकता है। किडनी खराब होने पर आपको ध्यान केंद्रित करने में परेशानी हो सकती है।
त्वचा पर रूखापन और खुजली होना
किडनी लाल रक्त कोशिकाओं (Blood Cells) को बनाने, शरीर से अपशिष्ट पदार्थ निकालने और खून में मिनरल्स की सही मात्रा को बनाए रखने का काम करती है,
लेकिन जब किडनी खराब होना शुरू होती है, तो रक्त में खनिजों और पोषक तत्वों (Nutrients) का संतुलन सही नहीं रह पाता है। ऐसे में त्वचा पर खुजली भी होती है।
अधिक पेशाब आना
अगर आपको बार-बार पेशाब (Urine) आता है, तो यह किडनी की बीमारी (Kidney Disease) का संकेत हो सकता है।
खासकर जब रात में बार-बार पेशाब आता है।
पेशाब में खून आना
स्वस्थ किडनी आमतौर पर रक्त (Blood) से अपशिष्ट को मूत्र बनाने का काम करते हैं, लेकिन जब किडनी के फिल्टर क्षतिग्रस्त हो जाते हैं, तो ब्लड सेल्स (Blood Cells) मूत्र में रिसाव करना शुरू कर देते हैं।
मांसपेशियों में ऐंठन
खराब किडनी की वजह से Electrolyte असंतुलित हो सकता है। इस स्थिति में शरीर में Calcium, फॉस्फोरस कम हो जाता है। इसकी वजह से मांसपेशियों में ऐंठन होने लगती है।
भूख कम लगना
अगर आपको दिन में भूख कम लग रही है तो यह लक्षण (Symptom) आपकी सेहत के लिए ठीक नहीं है। यह भी किडनी (Kidney) खराबी का लक्षण है। ऐसे में तुरंत चिकित्सक (Doctor) से मिलना चाहिए।
Disclaimer : यहां दी गई जानकारी केवल एक सामान्य जानकारी (General Information) प्रदान करती है। यह जानकारी किसी भी प्रोफेशनल विशेषज्ञ (Professional Expert) द्वारा नहीं दी गई है। अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।