Top Cars in 10 Lakh Rupees Price Range : Automobile Company के बहुत सारे कार Models मार्केट में मिल रहे हैं।
इन सभी की कीमत 10 लाख रुपए तक की है। यदि आप भी इस बजट में कार खरीदना चाहते हैं तो नीचे दी गई सूची आपकी मदद कर सकती है।
आइए जानते हैं उन टॉप 5 गाड़ियों के बारे में…
Tata Nexon
टाटा की यह कार भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV है इस कार में दो इंजन विकल्प मिलते हैं जिसमें पहला 1.2L टर्बो-पेट्रोल इंजन जो 120 पीएस का पॉवर और 170 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है और दूसरा 1.5-लीटर टर्बो-डीजल इंजन जो 110PS की पॉवर और 260 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 7.60 लाख रुपए से 13.95 लाख रुपए के बीच है।
Maruti Suzuki Brezza
हाल ही में लॉन्च मारुति सुजुकी की इस SUV की एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपए से 13.96 लाख रुपए के बीच है। यह कार अपने पुराने वर्जन में बहुत Stylishऔर आकर्षक लुक में आती है।
मारूति ने इस कार में एक 1.5 लीटर के पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है। सुरक्षा के मामले में भी इस कार को ग्लोबल NCAP से 4 स्टार रेटिंग प्राप्त है। यह कार 20.15 किलोमीटर तक का माइलेज देती है।
Honda Amaze
Honda की सेडान कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल और 1.5 लीटर का डीजल इंजन का विकल्प देखने को मिलता है जो क्रमशः 90 पीएस की पावर और 110 Nm का टॉर्क व 100 पीएस की पॉवर 200 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है।
यह कार मैनुअल और CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के विकल्प में मिलती है। इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 6.63 लाख रुपए है जबकि इसका टॉप एंड मॉडल 11.50 लाख रुपए है।
Hyundai i20
Hyundai की यह हैचबैक कार ढेर सारे फीचर्स के साथ आती है। इस कार में एक 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एयर प्यूरीफायर, एलईडी हेडलाइट्स, सनरूफ, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो का सपोर्ट सहित बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 7.03 लाख रुपए से 11.54 लाख रुपए के बीच है।
Mahindra Bolero Neo
महिंद्रा की इस 7 सीटर कार में एक बड़ा स्पेस देखने को मिलता है। जिसको एक 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ तैयार किया गया है। यह इंजन 100 पीएस की पावर और 260 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 9.29 लाख रुपए से 11.78 लाख रुपए के बीच है।