Changes in Traffic : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (Draupadi Murmu) के दो दिवसीय दौरे को लेकर रांची पुलिस पूरी तरह से Alert Mode पर है। राष्ट्रपति आज शाम 7 बजे एयरपोर्ट से राजभवन पहुंचेंगी।
रांची पुलिस के द्वारा राष्ट्रपति की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर दो हजार जवानों को तैनात किया गया है।
सुरक्षा में बम निरोधक दस्ता, JAP, IRB, RAF और जगुआर की टीम शामिल हैं। इसके अलावा पांच IPS , 10 DSP , 25 इंस्पेक्टर के अलावा 20 दारोगा को राष्ट्रपति की सुरक्षा में लगाया जा रहा है।
बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 19 सितंबर को अपने दो दिवसीय झारखंड दौरे पर रांची आएंगी। राष्ट्रपति 20 सितंबर को रांची के नामकुम स्थित इंडियन कौंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च (Indian Council of Agricultural Research) के कार्यक्रम में शिरकत करेंगी।
ऐसे में रांची एयरपोर्ट से लेकर राजभवन और राजभवन से लेकर नामकुम कार्यक्रम स्थल तक के पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। कार्यक्रम स्थल के आसपास अवैध पार्किंग वर्जित रहेगा।
ट्रैफिक में ये हुआ बदलाव
● सुबह नौ से दिन के 12 बजे तक अरगोड़ा चौक से कडरू पुल, मेकॉन चौक तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है।
● दुर्गा सोरेन चौक से लेकर रामपुर चौक रिंग रोड तक बड़े वाहन, बसें और सरकारी वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद किया गया है।
● सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक नामकुम चौक, सदाबहार चौक और घाघरा रोड होते हुए जैप वन कमांडेंट चौक तक सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है।
● जमशेदपुर की ओर से आने वाले सभी वाहन रिंग रोड से दाहिना लेकर टाटीसिलवे होते हुए शहर में प्रवेश करेंगे।
● रांची शहर से जमशेदपुर की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन दुर्गा सोरेन चौक से दाहिना लेकर टाटीसिलवे होते हुए रिंग रोड के रास्ते अपने गंतव्य तक जाएंगे।
● खरसीदाग ओपी एवं सदाबाहर चौक के बीच बड़े वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित किया गया है।