मुंबई: भारतीय ऑटो इंडस्ट्री में आने वाले समय में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कारें लांच होने वाली हैं।
इसके बाद अगर आप भी नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तब ये खबर आपके लिए ही है।
महिंद्रा अपनी नई इलेक्ट्रिक कार महिंद्रा एटम को इस साल 2022 में लांच कर सकती है। इलेक्ट्रिक गाड़ी को साल 2020 में ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था।
महिंद्रा ने एटम को एक कमर्शियल प्रोडक्ट के रूप में लांच करने की योजना बनाई है। यह अनिवार्य रूप से एक क्वाड साइकिल है, जो ऑटो-रिक्शा के लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है।
3-सीटर इलेक्ट्रिक कार में एसी और यूएसबी चार्जिंग जैसे बेसिक फीचर्स हैं। महिंद्रा का दावा है कि एटम की टॉप स्पीड 50 किमी/घंटा और चार्जिंग टाइम 5 घंटे है।
एटम द्वारा पेश की जाने वाली रेंज एक बार चार्ज करने पर लगभग 120 किमी होगी। अनुमानित कीमतें लगभग 4 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।
वहीं टाटा मोटर्स और कोयंबटूर स्थित जेयम ऑटोमोविटस ने नैनो ईवी के सह-विकास के लिए साझेदारी की है। इस कई बार पुणे के पास टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
बेहतरीन इंटीरियर और सेफ्टी फीचर्स से लैस गाड़ी की टॉप स्पीड 85 किमी / घंटा हो सकती है। इसमें 17.7 किलोवाट प्रति घंटा ली-आयन बैटरी मिल सकता है, जो एक बार चार्ज करने पर 200 किमी की दूरी तय करेगी। लांच से पहले ही इस ईवी के लिए फेमा दूसरी स्कीम को मंजूरी दे दी गई है।
किआ ने किआईवी 6 को पिछले साल विश्व स्तर पर पेश किया था। क्योंकि किआ शानदार फीचर के साथ काफी किफायती कीमत पर कार बेचने में माहिर है, इसकारण उम्मीद है कि कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को बजट फैंडली कीमत पर लांच करेगी।
किआ मोटर्स भारतीय बाजार में अपने विस्तार पर काफी काम कर रही है। इसकारण अभी हाल ही में कंपनी ने किआ कैरेंस को लांच किया था और अब वह अपने इलेक्ट्रिक कार को भारत में लांच करने की योजना बना रही है, इसी योजना के तहत कंपनी ने ईवी6 के लिए भारत में ट्रेडमार्क फाइल की है।